फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने अपनी दमदार एक्टिंग से हमेशा फैंस को इंप्रेस किया है. एक्ट्रेस अब अपकमिंग क्राइम थ्रिलर फिल्म 'नीयत' में नजर आने वाली हैं.
जब विद्या ने मांगी भीख
एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि एक बार उन्होंने जिम जैम बिस्कुट के एक्स्ट्रा पैकेट के लिए मुंबई के एक 5 स्टार होटल के सामने भिखारी बनने की एक्टिंग की थी.
Mashable India संग इंटरव्यू में विद्या ने कहा- हमारा एक IMG यानी इंडियन म्यूजिक ग्रुप था. वो हर साल क्लासिकल म्यूजिक कॉन्सर्ट, इंडियन क्लासिक म्यूजिक कॉन्सर्ट ऑर्गेनाइज करता था.
'ये कॉन्सर्ट 3 दिन का होता था, जो दिन-रात चलता था. मैं ऑर्गेनाइजिंग कमिटी में वॉलेन्टियर थी. हम इवेंट ऑर्गनाइज करने में मदद करते थे और जब रात में शो खत्म हो जाता था तो नरिमन प्वॉइंट वॉक करने जाते थे.'
एक बार मुझे चैलेंज मिला था. उन लोगों ने मुझे Oberoi- The Palms की कॉफी शॉप का दरवाजा खटखटाकर खाना मांगने के लिए कहा था.
उन्होंने मुझसे कहा- Oberoi में जो कॉफी शॉप है, वहां जाकर टक-टक करना है और 'कुछ दे दो खाने के लिए' ये कहना है. मैं एक्टर थी, उनको ये पता नहीं था.
'मैं लगातार खटखटाती रही, लोग इरिटेट हो गए थे. मैं खटखटाते हुए कहती रही- मैं भूखी हूं, मैंने कल से कुछ नहीं खाया है. कुछ समय बाद मेरी फ्रेंड को शर्म आने लगी, उसने मुझसे आने के लिए कहा. '
एक्ट्रेस ने कहा-हालांकि, मैं शर्त जीत गई थी, जो जिम जैम बिस्कुट के लिए लगी थी.