फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
विद्या बालन आज भले ही बॉलीवुड का बड़ा चेहरा हैं, लेकिन करियर की शुरुआत में एक समय ऐसा आया था, जब उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स खो दिए थे. तब उनका विश्वास डगमगाने लगा था.
जब टूट गई थीं एक्ट्रेस
विद्या को साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने 'ब्लैक कैट' का नाम तक दे दिया था, जब मोहनलाल संग उनकी फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई थी. इसके अलावा भी उन्हें कई फिल्मों से निकाल दिया गया था.
इस बारे में बात करते हुए विद्या ने एक बार Ranveer Allahbadia के पोडकास्ट में कहा था- जब उनके साथ ऐसा हो रहा था तब वो रात के समय घर के पास मंदिर में जाकर अपनी फ्रस्ट्रेशन निकालती थीं.
ये काफी मुश्किल वक्त था. मेरा दिल टूट चुका था. मैंने ये सब भगवान को बताया.
'चेंबूर में मेरे घर के पास एक साईं बाबा का मंदिर था. रात में जब कोई नहीं होता था, तो मैं वहां जाती थी. '
'मैं वहां बैठकर बाबा से कहती थी- मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहे हो? मैंने कुछ गलत नहीं किया है. मुझे लग रहा था कि मुझे ऐसी चीजों के लिए सजा मिल रही थी, जो मैंने की ही नहीं.'
विद्या ने बताया था कि जब पहली बार उन्हें एड फिल्म से निकाला था, तब वो खुद को मनहूस समझने लगी थीं.
एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने इरफान खान के साथ भी एक एंथोलॉजी शो में काम किया था, लेकिन सिर्फ उनका एपिसोड ही ऑन एयर नहीं हुआ था.
विद्या ने कहा कि ये सब एक्सपीरियंस करना उनके लिए बेहद जरूरी था, क्योंकि फेलियर देखे बिना वो शायद उस मुकाम पर नहीं पहुंच पातीं, जहां वो आज हैं.
विद्या अब बॉलीवुड का बड़ा नाम बन चुकी हैं. उन्होंने डर्टी पिक्चर्स, नो वन किल्ड जेसिका, शेरनी जैसी फिल्मों में काम किया है. अब एक्ट्रेस मिस्ट्री फिल्म नीयत में दिखेंगी.