25 July 2025
PHOTO: Instagram @balanvidya
विद्या बालन बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने 'परिणीता' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था.
इसके बाद उन्होंने 'डर्टी पिक्चर', 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'भूल भुलैया' और 'कहानी' जैसी तमाम फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया.
हालांकि, आज वो इंडस्ट्री में जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं रहा. एक इंटरव्यू में उन्होंने इंडस्ट्री में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों पर बात की.
विद्या ने अपने सबसे खराब इंटीमेट सीन का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 'मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा ही था. मुझे एक एक्टर के साथ इंटीमेट सीन शूट करना था.'
'इंटीमेट सीन शूट करने से पहले एक्टर ने चाइनीज फूड खाया था और इसके बाद ब्रश भी नहीं किया.'
'मैं बहुत अनकम्फर्टेबल हो गई थी और इसी के साथ मैंने शूट पूरा किया. लेकिन मेरा अनुभव अच्छा नहीं रहा.'
विद्या बालन ऐसी पहली एक्ट्रेस नहीं हैं, जिनका इंटीमेट सीन के दौरान खराब एक्सपीरियंस रहा. उनसे पहले भी कई एक्ट्रेस इस बारे में बात कर चुकी हैं.