फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
विद्या बालन बॉलीवुड की एक बोल्ड और बेबाक एक्ट्रेस हैं. विद्या हमेशा खुलकर अपनी बात दुनिया के सामने रखती हैं. अब उन्होंने अपनी मां को लेकर एक सीक्रेट खोला है.
मां पर क्यों गुस्सा होती थीं विद्या?
विद्या ने हाल ही में Luke Coutinho संग इंटरव्यू में बताया कि बचपन में वो चाइल्ड इमेज इश्यू का सामना कर चुकी हैं. उनकी मां उनके वजन को लेकर काफी परेशान रहती थीं.
एक्ट्रेस बोलीं- मेरी मां को इस बात का डर रहता था कि मैं एक चबी लड़की हूं. इसलिए वो हमेशा कुछ ऐसा करती रहती थीं, जिससे मेरा वजन कम हो.
उन्हें इस बात का डर रहता था कि मुझे भी उनकी तरह जज किया जाएगा. मां-बाप हमेशा अपने बच्चों के लिए चिंतित रहते हैं.
मुझे ये बात अब समझ आती है. मैं पहले अपनी मां से काफी नाराज हो जाती थी. मुझे लगता था कि वो मुझसे इतनी एक्सरसाइज क्यों कराती हैं?
मुझे लगता था कि वो इतनी जल्दी मुझसे डाइट क्यों कराती हैं? शायद उन्हें मेरी चिंता होती थी.
जब मैं बड़ी हो रही थी, तब अपनी बॉडी से नफरत करती थी. मुझे बहुत जल्दी हॉर्मोनल इश्यू होने लगे थे.
विद्या ने आगे कहा- यहां तक पहुंचने में मुझे काफी वक्त लगा है. लोग हमेशा मुझसे कहते हैं- तुम एक्सरसाइज तो करती नहीं होगी.
मेरी हीरोइन बॉडी नहीं है. एक समय पर मैंने खुद पर बहुत मेहनत की, लेकिन फिर भी मुझे कोई रिजल्ट नहीं दिखा. जब मैं 30-31 की हुई, तब से मैंने खुद को एक्सेप्ट करना शुरू किया.
विद्या बालन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी लेटेस्ट रिलीज फिल्म नीयत थी. इसमें वो CBI ऑफिर बनी थीं. हालांकि, ये फिल्म चल नहीं पाई.