23 JULY 2025
Photo: Instagram @balanvidya
विद्या बालन ने बॉलीवुड में परिणीता फिल्म से कदम रखा था. उनके साथ फिल्म में सैफ अली खान और संजय दत्त भी थे.
Photo: Instagram @balanvidya
फिल्म में विद्या और संजय का एक इंटीमेट सीन था. इस पर एक्ट्रेस ने खुलकर बात की और बताया कि कैसे संजय ने उन्हें कम्फर्टेबल महसूस कराया.
Photo: Instagram @balanvidya
विद्या ने द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को बताया कि सीन के लिए खुद संजय नर्वस थे. वो बोलीं- मैं संजय दत्त के साथ इंटीमेट सीन शूट कर रही थी.
Photo: Instagram @balanvidya
सुबह-सुबह वो मेरे पास आए और बोले, ‘विद्या, मैं बहुत नर्वस हूं, हम ये सीन कैसे करेंगे?’ मैं सोच में पड़ गई कि ये तो संजय दत्त हैं.
Photo: Instagram @balanvidya
इतने अनुभवी और वो मुझसे ऐसा कह रहे हैं. हालांकि उन्होंने ऐसा विद्या को कम्फर्टेबल करने के लिए कहा था.
Photo: Instagram @balanvidya
विद्या बोलीं- उनकी उदारता देखिए. उन्होंने ऐसा कहकर मुझ पर से बोझ हल्का कर दिया. ये मेरा पहला इंटीमेट सीन था, मैंने पहले कभी नहीं किया था.
Photo: Instagram @balanvidya
विद्या को ये बात बहुत पसंद आई कि शूटिंग खत्म होने के बाद संजय ने खुद उनके पास आकर पूछा कि क्या वो ठीक हैं.
Photo: Instagram @balanvidya
“रात को शूटिंग के बाद उन्होंने मेरे दरवाजे पर दस्तक देकर पूछा, ‘आप ठीक हैं न?’ और मेरे माथे पर किस करके चले गए. इसीलिए संजय दत्त ‘संजय दत्त’ हैं और उनसे हमेशा बहुत अच्छी खुशबू आती है.”
Photo: Instagram @balanvidya
परिणीता को 20 साल पूरे हो चुके हैं. विद्या बालन को हाल ही में ‘भूल भुलैया 3’ में माधुरी दीक्षित और कार्तिक आर्यन के साथ देखा गया था.
Photo: Instagram @balanvidya