'अपशकुनी' कहलाई जाती थीं विद्या बालन, हाथ से गई 9 फिल्में, बोलीं- रोते-रोते सो जाती थी... 

10 JULY 2025

Credit: Vidya Balan Instagram

परिणीता से सुपरहिट डेब्यू करने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने बताया कि जबसे मोहनलाल के साथ उनकी फिल्म बंद हुई, तबसे उन्हें मनहूस समझा जाने लगा था. 

विद्या का छलका दर्द

Credit: Vidya Balan Instagram

इसके बाद विद्या को लगातार लंबे समय तक रिजेक्शन झेलना पड़ा. समथिंग बिगर से बातचीत में विद्या ने बताया कि जब उनकी डेब्यू फिल्म ‘चक्रम’ बंद हो गई थी, तो उन्हें “अपशकुनी” कहा गया.

Credit: Vidya Balan Instagram

विद्या ने कहा कि मैंने फिल्म शुरू की, शूटिंग अच्छी चल रही थी, और 15 दिन बाद मुझे वापस मुंबई भेज दिया गया. उन्होंने कहा, मोहनलाल सर की डेट्स में दिक्कत है, इसलिए एक महीने बाद फिर से शूटिंग शुरू करेंगे. 

Credit: Vidya Balan Instagram

डायरेक्टर और मोहनलाल के बीच कुछ दिक्कतें थीं, इसलिए ज्यादातर दिनों में शूटिंग नहीं हो रही थी, तो मुझे लगा शायद यही नॉर्मल है. मैं खुशी-खुशी मुंबई लौट आई.

Credit: Vidya Balan Instagram

हालांकि चर्चा के कारण मुझे और भी फिल्में मिलने लगीं, लोग मुझे कॉल करके कहानी सुनाते, फीस और डेट्स डिस्कस करते. इस दौरान मैंने 8–9 प्रोजेक्ट्स साइन कर लिए थे.

Credit: Vidya Balan Instagram

लेकिन अचानक ‘चक्रम’ बंद हो गई. इसके बंद होते ही, मुझे जो 8–9 फिल्में मिली थीं, वो भी चली गईं. सबको लगा कि एक्टर और डायरेक्टर ने साथ में 8 हिट दी हैं, अब 9वीं फिल्म कर रहे हैं. 

Credit: Vidya Balan Instagram

तो लोगों ने कहा शायद इस लड़की की वजह से कुछ गड़बड़ है, ये अपशकुनी है. ये बहुत अजीब समय था. बहुत निराशाजनक दौर था. मेरे माता-पिता मेरे लिए दुआ करने लगे कि बस एक फिल्म बन जाए.

Credit: Vidya Balan Instagram

विद्या आगे बोलीं कि वे देख सकते थे कि मैं कितनी निराशा और रिजेक्शन झेल रही हूं. मैं रोते-रोते सो जाती थी, लेकिन कभी उम्मीद नहीं छोड़ी.

Credit: Vidya Balan Instagram