विद्या बालन इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हैं और कई बार अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं.
विद्या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहती हैं.
साड़ियों से उन्हें कितना लगाव है, ये किसी से छिपा नहीं है. फोटोज में भी ये खूब झलकता है.
विद्या के पास हैंडमेड साड़ियों का भरपूर कलेक्शन है.
विद्या को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, मगर अपना मुकाम बनाने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा.
विद्या को मात्र 16 साल की उम्र में एकता कपूर के सीरियल 'हम पांच' में काम करने का मौका मिला.
उन्हें साल 2005 में परिणीता फिल्म में काम मिला जिसकी खूब तारीफ हुई.
इसके बाद विद्या ने लगे रहो मुन्ना भाई, गुरु, सलाम-ए-इश्क, हे बेबी, भूलभुलैया, पा, इश्किया, द डर्टी पिच्चर, कहानी, घनचक्कर, वन्स अपऑन अ टाइम इन मुंबई दोबारा जैसी कई फिल्में कीं.
कहानी 2, बेगम जान, तुम्हारी सुलु, मिशन मंगल और शकुंतला देवी, शेरनी जैसी फिल्मों में भी विद्या ने काम किया है.
विद्या बालन बचपन से ही चार्ली चैपलिन की दिवानी रही हैं और वे इस कैरेक्टर को ऑन स्क्रीन निभाना चाहती हैं.
आज विद्या बालन को उनके अभिनय की वजह से विश्वभर में सराहा जाता है.