विद्या बालन का ग्लैमरस साड़ी लुक

16th July 2021 Pic Credit: balanvidya instagram By: aajtak.in

साड़ी में बेहद खूबसूरत लगती हैं विद्या बालन.

विद्या को ज्यादातर अलग-अलग फैब्रिक जैसे हैंडलूम, कॉटन, टसर और शिफॉन की साड़ियों में देखा जाता है.

विद्या बालन को साड़ी पहनना बहुत पसंद है. 

शेरनी के प्रमोशन के दौरान भी विद्या अलग-अलग साड़ियों में नजर आईं.

आइए देखते हैं साड़ी में विद्या बालन के अलग-अलग बोल्ड और ग्लैमरस लुक...

विद्या एक इवेंट में शेरनी की थीम पर गुलाबी और हरे रंग की धारियां और एक ज़री की कढ़ाई वाली साटन साड़ी में दिखीं. 

साड़ी पर टाइगर प्रिंट हैं और इस साड़ी की कीमत 1.5 लाख रुपये है.

विद्या को सौगत पॉल द्वारा डिजाइन किए गए स्टाइलिश ब्लाउज के साथ प्रिंटेड साड़ी में भी देखा गया था. 

सफेद साड़ी में ट्रॉपिकल प्रिंट और एक मोटी, सीक्विन्ड बॉर्डर था जिसकी कीमत 14 हजार है.

विद्या हाथी प्रिंट वाली एक मोटी मैरून और इंडिगो बॉर्डर की चंदेरी साड़ी में भी नजर आईं. 

हाथ से बने लटकन भी इसमें जुड़े हुए थे. साड़ी को धारीदार प्रिंट वाले बेज ब्लाउज के साथ मैच किया गया था.

साड़ी की कीमत 4 हजार रुपये है.

इसमें विद्या बालन ने सूती रेशम की एक साड़ी पहनी है जिसमें चारों ओर कढ़ाई वाले बाघ के पैटर्न बने हैं. 

ब्लाउज में एक टाइगर ब्रोच भी देखा जा सकता है. साड़ी की कीमत 6 हजार रुपये है.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...