26 Oct 2024
Credit: Sana Farzeen
फिल्म 'भूल भुलैया 3' का मच अवेटेड सॉन्ग 'आमी जे तोमार' रिलीज हो चुका है. इस बार विद्या बालन के साथ माधुरी दीक्षित भी नजर आ रही हैं.
दोनों ही एक्ट्रेसेस, सॉन्ग रिलीज के ग्रैंड मौके पर मौजूद रहीं. मीडियाकर्मियों को उन्होंने इस सॉन्ग पर लाइव परफॉर्म करके भी दिखाया.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विद्या ब्लैक और गोल्डन साड़ी में डांस करती नजर आ रही हैं.
शुरुआत तो काफी अच्छी करती हैं, लेकिन जैसे ही वो साड़ी संभालते हुए डांस करती हैं, वो डिसबैलेंस हो जाती हैं. स्टेज पर धड़ाम से गिर जाती हैं.
हालांकि, गिरने के बाद वो खुद को संभालती हैं और अचानक से डांस स्टेप करने लगती हैं. जिससे ये लगता है कि वो शायद गिरी ही नहीं हैं.
वहां मौजूद लोग हूटिंग करते हैं. विद्या का हौसला बढ़ाते हैं. फैन्स भी वीडियो पर कॉमेंट कर लिख रहे हैं कि विद्या ने जिस तरह खुद को संभाला, काफी शानदार नजर आया.
बता दें कि साल 2007 में फिल्म आई थी 'भूल भुलैया'. इसका ही सीक्वल ये फिल्म है. फिल्म में कार्तिक आर्यन, रूह बाबा के रूप में नजर आने वाले हैं.