5 अक्टूबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
विद्या बालन की हिट फिल्म 'कहानी' डायरेक्टर सुजॉय घोष के सबसे सफल प्रोजेक्ट्स में से एक है. 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई की थी.
अब डायरेक्टर ने फिल्म 'कहानी' की शूटिंग को लेकर अपने नए इंटरव्यू में बात की है. उन्होंने बताया कि बजट कम होने की वजह से विद्या बालन को वैनिटी वैन नहीं मिल पाई थी.
मैशेबल इंडिया संग बातचीत में सुजॉय ने कहा, 'अलादीन के फेल होने के बाद विद्या आराम से कहानी को न कह सकती थीं. लेकिन मैं सर (अमिताभ बच्चन) से लेकर खान साहब (शाहरुख खान) तक एक्टर्स की एक पूरी पीढ़ी देखी है, जो अपनी जुबान की पक्की है.'
'अगर वो कुछ कहते हैं, तो करते भी हैं. विद्या भी उन्हीं में से एक हैं. वो कहानी से जुड़ी रहीं. आपको कोई आइडिया नहीं है. हमारे पास वैनिटी वैन अफोर्ड करने का बजट भी नहीं था.'
'हमारे पास शूट को रोकने की लग्जरी नहीं थी क्योंकि हम टाइट बजट पर थे. तो जब भी उन्हें चेंज करना होता था हम उनकी इनोवा कार को रोड के बीच में काले कपड़े से ढक देते थे.'
'वो गाड़ी में कपड़े बदलतीं और बाहर आकर शूटिंग करती थीं.' सुजॉय ने ये भी बताया कि कैसे उन्होंने फिल्म 'कहानी' के लिए विद्या बालन को कास्ट किया था.
सुजॉय ने कहा कि विद्या को उन्होंने एक बैंक के विज्ञापन में देखा था और सोचा था कि एक दिन वो एक्ट्रेस संग काम करेंगे. दोनों की मुलाकात संजय गुप्ता के ऑफिस में हुई और उन्होंने एक्ट्रेस को 1 रुपए देकर भविष्य में काम करने का वादा किया था.
नए प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सुजॉय घोष, शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान संग मिलकर फिल्म 'किंग' बना रहे हैं.