21 घंटे सहन किया लेबर पेन, हुई नॉर्मल डिलीवरी, एक्ट्रेस ने बताया कैसा था हाल

13 May 2024

क्रेडिट- विदिशा श्रीवास्तव

टीवी के पॉपुलर शो 'भाबीजी घर पर है' में गोरी मेम का रोल अदा करने वाली विदिशा श्रीवास्तव सुर्खियों में आ गई हैं. कुछ महीनों पहले एक्ट्रेस ने बेटी आदत्या को जन्म दिया था.

एक्ट्रेस का छलका दर्द

बेटी के साथ विदिशा, शो के सेट के नजदीक विला में शिफ्ट हो गई हैं. किराए पर उन्होंने ये लिया है, जिससे वो अपनी बेटी की देखभाल के साथ काम भी कर सकें. 

हाल ही में ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में विदिशा ने बताया कि उनके लिए प्रेग्नेंसी आसान नहीं थी. 21 घंटे लेबर पेन में रहने के बाद उन्होंने नॉर्मल डिलीवरी के जरिए बेटी को जन्म दिया. 

विदिशा ने कहा- मैं नॉर्मल डिलीवरी चाहती थी, इसलिए मैंने 21 घंटे पेन सहन किया. जब बेटी को पहली बार मेरी गोद में दिया तो मुझे कुछ महसूस नहीं हो रहा था.

"मुझे वो मोमेंट याद है, लेकिन लेबर पेन में इतने घंटे रहने की वजह से मैं उस पल को कुछ खास एन्जॉय नहीं कर पाई. मां बनना हर औरत के लिए खास होता है."

"बेटी के होने के बाद मैं 2 महीने के अंदर ही सेट पर वापस लौट गई थी. जब मेकर्स ने मेरे से साइन कराया था तो मुझे प्रेग्नेंट होना उसमें मना लिखा था. लेकिन जब हुई तो सभी ने सपोर्ट किया."

"शो को ज्वॉइन किए मुझे कुछ महीने ही हुए थे कि मैं प्रेग्नेंट हो गई थी. लोगों ने मेरा मजाक भी उड़ाया लेकिन मैंने उनपर कभी ध्यान नहीं दिया. मैं अपनी मदरहुड जर्नी को एन्जॉय कर रही हूं."