सोशल मीडिया के दौर में किसी का टैलेंट छिपता नहीं है. अब 19 साल की विधि यादव को ही देख लीजिए. विधि टिकटॉक वीडियोज बनाकर पॉपुलर हुई थीं.
टिकटॉक बैन हुआ, तो उन्होंने इंस्टाग्राम रील्स बनाना शुरू किया. इंस्टाग्राम पर उनके 3.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अब विधि को एकता कपूर के शो मोलक्की में बड़ा ब्रेक मिला है.
मोलक्की में विधि यादव, भूमि के लीड रोल में नजर आ रही हैं, जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है. विधि से पहले भी कई इंफ्लूएंसर टीवी शोज, फिल्म और सीरीज में दिख चुके हैं.
भुवन बाम यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. हाल ही में भुवन बाम की सीरीज ताजा खबर रिलीज हुई, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया.
कुशा कपिला ना सिर्फ सोशल मीडिया स्टार हैं, बल्कि बेहतरीन एक्ट्रेस भी हैं. कुशा टीवी शोज, सीरीज और कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. हाल ही में वो सेल्फी में नजर आई थीं.
प्राजक्ता कोहली सोशल मीडिया का वो नाम हैं, जिन्हें परिचय की कोई जरुरत नहीं है. प्राजक्ता कोहली को करण जौहर की जुग जुग जियो से फिल्मों में डेब्यू का चांस मिला था.
यूट्यूबर और सोशल मीडिया स्टार कैरी मिनाटी भी बॉलीवुड फिल्म रनवे 34 में दिखाई दिए थे.
विराज घेलानी फनी कंटेंट बनाने के लिए जाने जाते हैं, उन्हें विक्की कौशल की फिल्म गोविंदा नाम मेरा में अहम रोल निभाते हुए देखा गया था.
ये सभी वो सोशल मीडिया किंग हैं, जिन्होंने छोटे-छोटे और फनी वीडियोज के जरिए बड़ा नाम कमाया.