फेमस विक्टोरिया सीक्रेट मॉडल और एक्ट्रेस ने लगभग 12 साल के बाद अपना ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाया और बताया कि ये उनकी सबसे बड़ी भूल थी.
35 साल की जॉय कोरीगन ये सर्जरी कराने का फैसला लिया और अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर के जरिए इसकी पूरी जानकारी दी. एक्ट्रेस ने वीडियो भी शेयर किया है.
जॉय ने बताया कि इस ब्रेस्ट इम्प्लांट की वजह से वो थकान फील करने लगी थीं. उन्हें हर पल लगने लगा था कि कुछ तो अंदर ऐसा है, जो सही नहीं है.
टिकटॉक पर शेयर किए वीडियो में जॉय ने कहा- ये इम्प्लांट्स मेरी जान ले रहे हैं. मैं डरने लगी हूं ये जिंदगी में क्या बदलाव लाएगा. 12 साल से मैं इस आइडेंटिटी के साथ जी रही हूं.
मैं बहुत ज्यादा इन्सिक्योर थी अपने ब्रेस्ट और मेरे फ्लैट चेस्ट को लेकर. मुझे लगा इम्प्लांट की वजह से मुझे ज्यादा काम मिलेगा इंडस्ट्री में. लेकिन एक गलत प्रेशर में थी. मैंने कोई और ही ब्यूटी स्टैंडर्ड सेट किए हुए थे.
अब मैं सिर्फ मैं रहना चाहती हूं. जैसी मैं हूं वैसी ही. मैं खुद से प्यार करना सीख रही हूं. और यही अब मेरे सफर का हिस्सा है. मैं इस झूठ के साथ और नहीं रह सकती. इम्प्लांट कराना मेरी गलती थी.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जॉय सक्सेसफुली अपना इम्प्लांट कराती हैं. बाहर आकर वो कहती हैं, अब मेरे ब्रेस्ट है ही नहीं. लेकिन सर्जरी के एक दिन बाद बताती हैं कि अब वो कितना अच्छा महसूस कर रही हैं.
इस दौरान जॉय के साथ उनके बॉयफ्रेंड टेड धनिक और मां भी मौजूद रहीं. दोनों ने सर्जरी के वक्त एक्ट्रेस का पूरा साथ दिया.
जॉय एक्ट्रेस-मॉडल के साथ-साथ बिजनेसवुमन भी हैं. उन्होंने प्लेबॉय मैग्जीन के लिए भी मॉडलिंग की हैं. उनकी फोटोज लीक हुई थी, जिसके लिए एक्ट्रेस ने एप्पल कंपनी को नोटिस भेज चुकी हैं.