कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. एक्ट्रेसेस रेड कारपेट पर अपने फैशन का जलवा दिखाने उतर चुकी हैं.
रेड कारपेट पर रशियन एक्ट्रेस
इस साल रशियन एक्ट्रेस Victoria Bonya भी एक यूनिक आउटफिट के साथ रेड कारपेट पर वॉक करती दिखीं.
Bonya ने इवेंट के लिए ग्रीन कलर का फर पर वाला लॉन्ग गाउन कैरी किया था. आउटफिट के साथ उन्होंने ग्लोइंग मेकअप और मैचिंग के ईयरिंग पहने हुए थे.
इसके अलावा बालों में बन बनाया हुआ था. एक्ट्रेस रेड कारपेट पर आकर स्टाइलिश पोज देती दिखीं.
इस दौरान एक्ट्रेस की आउटफिट देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे उनकी ड्रेस पत्ते से बनी हुई है.
कई यूजर्स को Victoria का लुक पसंद आया, तो वहीं कई लोग ये कह रहे हैं कि ये किस टाइप का फैशन है.
43 साल की Victoria Bonya एक एक्ट्रेस, मॉडल और टीवी प्रेजेंटर हैं. वो एक बेटी की मां भी हैं, पर उन्होंने खुद को जिस तरह मेंटेन किया हुआ है, वो देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है.