6 Jan, 2023 Source - Instagram

साली को विक्की कौशल ने कहा हैप्पी बर्थडे, खूबसूरती में कटरीना से नहीं कम


कटरीना कैफ की बहन इसाबेल 6 जनवरी को अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 



विक्की कौशल ने अपनी चहेती साली को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बर्थडे विश भी किया है. 



वैसे इसाबेल खूबसूरती के मामले में अपनी बड़ी बहन कटरीना कैफ से कम नहीं हैं. 



इसाबेल की इंस्टाग्राम पोस्ट में उनकी एक से बढ़ कर एक ग्लैमरस तस्वीरें देखी जा सकती हैं. 



इंडियन हो या वेस्टर्न इसाबेल हर आउटउिट में कहर ढाती हैं. 



कटरीना और विक्की की शादी में इसाबेल की खूबसूरती सुर्खियों में थी. 



बड़ी बहन की तरह इसाबेल भी बॉलीवुड फिल्मों में अपना लक आजमा रही हैं. 



इसाबेल टाइम टू डांस जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं. हालांकि, अभी एक्टिंग की दुनिया में उन्हें लंबा सफर तय करना बाकी है. 



 हमारी ओर से भी इसाबेल को हैप्पी बर्थडे.