कटरीना को तलाक देकर शादी करेंगे विक्की कौशल? सवाल सुनकर छूटे पसीने

15 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दोनों की शादी के खूब चर्चे हुए थे. अब एक्टर से एक अतरंगी सवाल पूछा गया.

दूसरी शादी करेंगे विक्की?

विक्की की नई फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में विक्की कौशल मीडिया से रूबरू हुए.

इस दौरान उनसे पूछा गया कि हमारे देश में शादी सात जन्मों का साथ होता है. क्या आपको लगता है ये सही है या डिवोर्स करके दूसरी शादी अगर कटरीना कैफ से कोई अच्छी हीरोइन मिलती है तो आप करना चाहोगे?

इस सवाल को सुनने के बाद विक्की कौशल के होश उड़ गए. फिर वो हंसने लगे. उन्होंने सवाल पूछने वाले शख्स से कहा- सर घर भी जाना है.

उन्होंने आगे कहा, 'ऐसे-ऐसे टेड़े-मेड़े सवाल पूछ रहे हो. बच्चा हूं अभी बड़ा तो हो लेने दो. कैसे सवाल दूं इसका मैं. ये इतना खतरनाक सवाल पूछा है. कैसे जवाब दूं इसका मैं.'

इसके बाद विक्की बोले- 'सर जन्मों-जन्मों तक.' इसी के साथ विक्की कौशल ने साफ कर दिया है कि कटरीना कैफ के अलावा उन्हें कोई नहीं चाहिए.

इवेंट से विक्की कौशल की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. ऐसे में यूजर्स भी उनकी बात और उनसे पूछे गए सवाल पर रिएक्शन दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, 'कटरीना कैफ जैसा कोई और हो ही नहीं सकता.' दूसरे ने लिखा, 'विक्की के लिए कटरीना के बाद कोई है ही नहीं.' 

कुछ यूजर्स ने इस सवाल को फालतू बताया है. फिल्म की बात करें तो 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून को रिलीज होने वाली है.

विक्की और कटरीना की बात करें तो कई सालों तक रिश्ते में रहने के बाद दिसंबर 2021 को उन्होंने शादी कर ली थी. दोनों साथ में खुश हैं.