'लालबागचा राजा' के दर्शन को पहुंचे विक्की कौशल, भीड़ में हुआ बुरा हाल, Video

27 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

गणेश चतुर्थी के मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स मुंबई में लोकप्रिय लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे.

भीड़ में फंसे विक्की 

खास मौके पर विक्की कौशल भी अपनी मां के साथ लालबागचा राजा के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे थे. 

लालबागचा राजा के दरबार से एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें भीड़ से घिरा हुआ देखा जा सकता है.

भीड़ में फंसे विक्की लगातार वहां से बाहर निकले की कोशिश कर रहे हैं. अपने साथ वो मां को बाहर निकालने के लिए भी परेशान हैं. 

हालांकि, इतनी पब्लिक के बीच भी उन्होंने खुद को शांत रखा और बिल्कुल पैनिक नहीं हुए. 

विक्की की हालत देखने के बाद यूजर्स वीडियो पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. 

एक यूजर ने कहा कि जब स्टार्स का ये हाल है, तो फिर आम लोगों के साथ क्या होता होगा. दूसरे ने लिखा- इसे VIP दर्शन कहेंगे?

कई लोगों का मानना है कि विक्की को इतनी भीड़ में मां के साथ ऐसे दर्शन के लिए नहीं जाना चाहिए था.

वहीं कुछ फैंस का कहना है कि जिस तरह विक्की 'लालबागचा राजा' के दर्शन को पहुंचे, उसके लिए उनकी हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी.