vicky kaushal tripti dimri ammy virk

'ये छपरी रील बनाना बाकी था?' विक्की कौशल-तृप्ति की वीडियो देखकर फैन्स हैरान

AT SVG latest 1

18 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

tripti dimri vicky kaushal ammy virk bad newz 7

एक वक्त था जब टिकटॉक का खूब बोलबाला हुआ करता था. तमाम तरह के लोग अलग-अलग प्लॉटलाइन वाली वीडियो बनाते, जिन्हें 'क्रिंज' कहा जाने लगा था.

विक्की-तृप्ति का क्रिंज वीडियो

vicky kaushal tripti dimri ammy virk

अब अपनी पैरोडी वीडियो के साथ एक्टर विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क उस वक्त को वापस ले आए हैं. तीनों ने मिलकर एक मजेदार वीडियो शेयर की है.

vicky kaushal tripti dimri 1

इस वीडियो में आप तृप्ति को विक्की के खिलाफ साजिश करते देख सकते हैं. इसके बाद वो एमी विर्क के साथ चली जाती हैं. फिर आता है बड़ा ट्विस्ट.

एमी के साथ मिलकर तृप्ति विक्की को धोखा देती हैं और एमी, विक्की के साथ मिलकर तृप्ति का ही पत्ता साफ कर देते हैं. ये वीडियो धड़ल्ले से इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

vicky kaushal tripti dimri and ammy virk bad newsz

vicky kaushal tripti dimri and ammy virk bad newsz

ammy virk vicky kaushal tripti dimri

एक्टर्स ने वीडियो को 'मल्टीवर्स ऑफ कलेश' नाम दिया है. इसे देखकर आपको पुराने टिकटॉक पर बनी वायरल होने वाली 'क्रिंज' रील की याद आएगी.

ammy virk vicky kaushal tripti dimri

जिनमें एक लड़की प्यार का नाटक किसी से करने के बाद किसी और लड़के संग भाग जाती है और फिर लड़कों का ब्रोमांस जाग जाता है और वो लड़की को सबक सिखाते हैं. 

tripti dimri and vicky kaushal

यूजर्स को तीनों स्टार्स का ये मजेदार वीडियो काफी पसंद आ रहा है. एक यूजर्स ने कमेंट किया, 'अगर ये सीन फिल्म में है तो मैं अभी टिकट बुक कर रहा हूं.' दूसरे ने लिखा, 'एक मिनट के लिए मुझे लगा टिकटॉक वापस आ गया.'

tripti dimri vicky kaushal ammy virk bad newz 9

एक और यूजर ने कमेंट किया, 'ये टिकटॉक वाइब क्यों आ रही है इस रील से.' एक अन्य ने लिखा, 'स्टैन्डर्ड छपरी रील.' जाहिर है कि ये वीडियो यूजर्स के बीच हिट हो गया है.

vicky kaushal triptii dimri

फिल्म 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क साथ नजर आने वाले हैं. 19 जुलाई को आ रही इस फिल्म की कहानी मजेदार है. इसके डायरेक्टर आनंद तिवारी हैं.