16 May 2024
क्रेडिट- विक्की कौशल
साल 2018 का समय था, जो विक्की कौशल के अबतक के करियर का बेस्ट रहा. एक्टर ने अपनी 3 परफॉर्मेंसेस से दर्शकों का दिल जीत लिया था. अपने हर किरदार को फैन्स के दिलों में उतार दिया था.
इसके बाद विक्की ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. धीरे-धीरे बॉलीवुड में वो अपनी जगह बनाते चले गए. आज 6 साल बाद विक्की ब्लॉकबस्टर हीरो की लिस्ट में शुमार हैं.
विक्की अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर के बॉलीवुड की ये जर्नी आसान नहीं रही. एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल के बेटे होने के बावजूद उन्होंने अपनी जगह खुद बनाई.
फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में विक्की ने बतौर अनुराग कश्यप के असिस्टेंट का काम किया था. अनुराग के 2 प्रोडक्शन फिल्मों में छोटा-मोटा रोल भी किया.
फिर साल 2015 में विक्की ने 'मसान' फिल्म की और फिर सबकुछ बदल गया. सोशल मीडिया पर विक्की ने अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो ऑडिशन के लिए गए थे.
उस दौरान विक्की की उम्र थी केवल 24 साल. साल था 2012. यहां से एक्टर की जर्नी की शुरुआत हो चुकी थी. बहुत कम लोग जानते हैं कि विक्की जब बहुत छोटे थे तो शाहरुख से मिले थे.
उनसे मिलने के बाद उन्होंने एक्टिंग में जाने की ठान ली थी. उस समय शाम कौशल, स्टंट्स करते थे. वो 'अशोका' फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, जब विक्की और सनी दोनों शाहरुख से मिले थे.
अब विक्की पहले से पूरी तरह बदल चुके हैं. अपनी बॉडी से लेकर पर्सनैलिटी तक पर एक्टर ने काम किया है. कुछ दिनों पहले ही विक्की ने 'छावा' की शूटिंग पूरी की है. आखिरी बार विक्की को 'सैम बहादुर' में देखा गया था.
इसके अलावा विक्की 'बैड न्यूज' में भी नजर आने वाले हैं. इसमें तृप्ति डिमरी और एमी विर्क भी नजर आने वाले हैं.