एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन में बिजी हैं.
विक्की और सारा इस समय राजस्थान में हैं. दोनों ने राजस्थान के रामसर गांव में आम जनता से मुलाकात की और उनके साथ खास पल बिताए.
रामसर गांव के लोगों ने विक्की और सारा का धमाकेदार अंदाज में स्वागत किया. विक्की को गांव के लोगों ने पगड़ी पहनाई और दोनों को गले में फूलों की माला भी पहनाई.
सबसे खास बात ये है कि विक्की और सारा ने यहां 170 लोगों की ज्वाइंट फैमिली से भी मुलाकात की.
इस परिवार के साथ विक्की और सारा ने जमीन पर बैठकर भिंडी की सब्जी और रोटी का स्वाद लिया. खाने के बाद सब्जी की तारीफ भी की.
सारा और विक्की को देखकर गांव की महिलाओं ने राजस्थानी गाने गाए, जिन्हें दोनों ही स्टार्स काफी एन्जॉय करते नजर आए.
एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गांव के लोगों संग खास फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं. गांव के लोगों के बीच सारा और विक्की उन्हीं के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं.
विक्की कौशल ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- पूरे परिवार के साथ गॉसिप सेशन. 170 लोगों की ज्वाइंट फैमिली. जितना बड़ा परिवार उतना ही बड़ा दिल.
इससे पहले सारा अली खान ने विक्की संग एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों स्टार कार में मस्ती के मूड में दिखाई दिए थे.
गांव से सामने आईं विक्की-सारा की इन तस्वीरों पर फैंस फिदा हो रहे हैं. लोगों उन्हें डाउन-टू-अर्थ बता रहे हैं. आपकी क्या राय है?