22 Mar 2024
फोटो- विक्की कौशल
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया हर बार अपने चैट शो 'नो फिल्टर नेहा' में एक नए सेलेब को लेकर आती हैं. कुछ समय पहले विक्की कौशल ने इनके शो में चार चांद लगाए थे.
उस दौरान नेहा ने विक्की से शाहरुख खान संग काम करने और उनके साथ बिताए पलों पर कुछ कहने को कहा. विक्की ने भी एक दिलचस्प किस्सा सुनाया.
विक्की ने कहा कि यार देखो, मुझे एक मौका मिला उनके साथ काम करने का. एक ही फिल्म में मैंने उनके साथ ड्रंक सीन कर लिया है. एक ही नींबू चाट लिया है और उनकी बांहों में मेरी मौत हो गई.
इतना नसीब तो किसी हीरोइन का भी नहीं होगा. एक ही फिल्म में ये सारी चीजें करने को मुझे मिल गईं. मैं अब इससे ज्यादा क्या बोलूं.
मुझे शाहरुख सर से बहुत प्यार है. आप अगर फैन हो उनके तो आप भक्त हो जाते हो. मैंने उनसे सीखा भूख क्या होती है.
वो जब सेट पर होते थे तो एक्टिंग को लेकर उतनी ही भूख उनमें आज भी दिखती है जो पहले दिखती थी. उनको देखकर लग रहा था कि ये उनकी डेब्यू फिल्म है.
उनको देखकर लग रहा था कि उनके अंदर भूख है. इंस्पायरिंग हैं वो. और उनसे मुझे काफी चीजें सीखने को मिली हैं.