विक्की ने खोला शादी के मेन्यू का सीक्रेट, बोले- 8 बजे के बाद... हंस पड़े अमिताभ

13 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

विक्की कौशल अपनी फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' के प्रमोशन में बिजी हैं. 22 सितंबर को इसे रिलीज किया जाना है. इसमें उनकी जोड़ी मानुषी छिल्लर संग बनी है.

विक्की ने खोला सीक्रेट

इस फिल्म को प्रमोट करने विक्की क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 15 में पहुंचे. अपनी हीरोइन मानुषी छिल्लर संग विक्की शो में गेस्ट बने.

केबीसी 15 का ये धमाकेदार एपिसोड अपमकिंग शुक्रवार को दिखाया जाएगा. एक प्रोमो सामने आया है जिसमें एक्टर ने अपनी शादी के मेन्यू पर बात की.

कंटेस्टेंट ने विक्की कौशल से सवाल पूछा कि उनकी शादी का मेन्यू किसने तैयार किया था? इसका एक्टर ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया.

विक्की बोले- जो नाश्ता था वो मैंने डिसाइड किया था. उसमें छोले भटूरे, आलू के पराठे, ये सभी चीजें होनी ही होनी थीं. लेकिन डिनर मैंने नहीं कटरीना ने डिसाइड किया था.

क्योंकि किसी कारणवश रात को 8 बजे के बाद पंजाबियों को फर्क नहीं पड़ता कि वो क्या खा रहे हैं. एक्टर का ये जवाब सुन वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मारने लगे थे.

विक्की की इस बात पर अमिताभ बच्चन भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए. केबीसी 15 का प्रोमो देखने के बाद फैंस पूरा एपिसोड देखने के लिए एक्साइटेड हो रहे हैं.

मालूम हो, विक्की और कटरीना की शादी 2021 में हुई थी. राजस्थान के सवाई माधोपुर में दोनों की रॉयल वेडिंग हुई थी. उनकी जोड़ी फैंस की फेवरेट है.

वर्कफ्रंट पर विक्की की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. इनमें द ग्रेट इंडियन फैमिली, सैम बहादुर और मेरे महबूब मेरे सनम जैसी फिल्में शामिल हैं.