जब विक्की कौशल के पिता को सेट पर किया बेइज्जत, बेटों को बताया दर्द, फ‍िर...

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

5 Sept  2023

कटरीना कैफ के पति और एक्टर विक्की कौशल बॉलीवुड में अपना दबदबा बना चुके हैं. विक्की के पिता भी हिंदी सिनेमा के बड़े एक्शन डायरेक्टर हैं. 

जब विक्की के सामने रोया पिता

लेकिन विक्की के पिता ने फिल्मी दुनिया में काफी स्ट्रगल किया है, कई लोगों की फटकार भी सुनी. अब एक्टर ने अपने पिता की दर्दभरी दास्तां फैंस संग शेयर की है.

विक्की ने नए इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता को जब सेट पर बेइज्जत किया जाता था, तो वो घर आकर खूब रोते थे. 

एक्टर बोले- उन्होंने हमें इमोशनली स्ट्रॉन्ग बनाने की काफी कोशिश की है. वो हमें ओपनली सबकुछ बताते थे.

हम जब बच्चे थे, तब वो हमें बताते थे- आज सेट पर मुझे काफी बेइज्जती महसूस हुई. मैं घर आकर तुम्हारी मां के सामने खूब रोया.

मेरी मां भी बताती थीं-पापा जब एक स्टंटमैन थे, तब कुछ सीनियर्स ने पूरे सेट के सामने उन्हें फटकार लगाई थी. फिर वो घर आकर खूब रोए थे.

'इस तरह की चीजें हमारे पैरेंट्स ने कभी हमसे छिपाई नहीं. वो हमारे सामने भी रो चुके हैं.' 

विक्की ने बताया कि उनके पिता ने हमेशा उन्हें स्ट्रॉन्ग बनाया है. उनके पिता दोनों भाइयों से कहते थे- हर टाइम चीजें आपके फेवर में नहीं होतीं. 

'कई बार चीजें आपके खिलाफ होती हैं. यही जिंदगी है. हालात से लड़ना आना चाहिए. विक्की ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें एक अच्छा एक्टर बनने से पहले हमेशा एक अच्छा इंसान बनना सिखाया है.' 

विक्की कौशल की बात करें तो साल 2015 में फिल्म 'मसान' से उन्होंने अपना डेब्यू किया था. आखिरी बार उन्हें 'जरा हटके जरा बचके' में देखा गया था. 

फिल्म में सारा अली खान उनके अपोजिट थीं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट हुई थी.

एक्टर की मैरिड लाइफ की बात करें तो कटरीना कैफ को अपनी दुल्हन बनाकर वो एक खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.