सलमान खान और विक्की कौशल इस समय आईफा अवॉर्ड्स इवेंट के लिए अबू धाबी में हैं. इवेंट से दोनों स्टार्स का एक ऐसा वीडियो सामने आया था, जिसने विक्की के फैंस को परेशान कर दिया था.
सलमान ने विक्की को लगाया गले
वायरल वीडियो में देखा गया कि विक्की एक फैन संग फोटो क्लिक करा रहे थे. तभी सामने से सलमान खान अपनी टीम के साथ आ रहे थे.
सलमान को देखकर विक्की दबंग खान से कुछ कहने की कोशिश करते दिखे, लेकिन तभी सलमान के बॉडीगार्ड्स ने एक्टर के लिए रास्ता बनाने के चक्कर में विक्की को पीछे की तरफ पुश कर दिया.
वायरल वीडियो पर अब विक्की कौशल ने रिएक्ट किया है. विक्की ने कहा- कई बार जो दिखता, वो होता नहीं है.
वीडियो- इंस्टेंट बॉलीवुड
कई बार छोटी बातों को भी बड़ा बना दिया जाता है, जबकि ऐसा कुछ होता नहीं है. इन सब चीजों के बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है.
विक्की की बातों से साफ जाहिर है कि उन्होंने इस पूरे मामले को काफी समझदारी से लाइटली लिया है. वो इन खबरों को ज्यादा तूल नहीं देना चाहते.
विक्की के रिएक्शन वीडियो पर फैंस अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि दोनों के बीच सिर्फ कंफ्यूजन हुआ है.
वहीं, कई लोग विक्की का मजाक उड़ा रहे हैं. यूजर्स का कहना है विक्की को डर है कि सलमान के खिलाफ बोला तो काम नहीं मिलेगा.
इस पूरे मामले के बाद एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान विक्की को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वैसे दोनों के बारे में आपकी क्या राय है?