18 April 2025
Credit: Instagram
सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कहानी साल 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है.
'केसरी 2' का टीजर और ट्रेलर जब रिलीज हुआ था, तब इसकी हाइप फैंस और फिल्म लवर्स के बीच काफी बढ़ गई थी. इसकी चर्चा बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काफी हो रही थी.
सभी ने अक्षय, अनन्या, माधवन और उनकी फिल्म की जमकर तारीफ की थी. गुरुवार को मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी जहां इंडस्ट्री से कई बड़े एक्टर्स फिल्म देखने पहुंचे थे.
'केसरी 2' की स्क्रीनिंग पर 'छावा' से छाने वाले एक्टर विक्की कौशल भी पहुंचे थे. उन्होंने अक्षय की फिल्म देखने के बाद, इसके मेकर्स और एक्टर्स की जमकर तारीफ की है.
विक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करके फिल्म के बारे में लिखा है, 'एक अनकही कहानी जिसे इतने आराम, ईमानदारी और संवेदनशीलता से बताया गया है. करण सिंह त्यागी, ये आपका बेहद शानदार डेब्यू रहा.'
'मैं करण जौहर और बाकी सभी प्रोड्यूसर्स की भी तारीफ करना चाहूंगा जो हमारे इतिहास के इतने जरूरी चैप्टर को बड़े पर्दे पर लेकर आए. अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर.माधवन आपका काम किसी जादू की तरह था. आप इसे मिस मत करना.'
बता दें कि विक्की कौशल भी जलियांवाला बाग से जुड़ी कहानी पर फिल्म 'सरदार उधम' बना चुके हैं जिसमें उन्होंने सरदार उधम सिंह का किरदार निभाया था. एक्टर को अपनी परफॉरमेंस के लिए कई सारे अवॉर्ड्स भी मिले थे.
बात करें 'केसरी: चैप्टर 2' की, तो ये फिल्म अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई करने के लिए तैयार है. ऐसा कहा जा रहा है कि करीब 3 सालों के बाद अक्षय को अपनी पहली हिट फिल्म मिल सकती है.