कटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल में शुमार हैं. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री और शिद्दत वाला प्यार फैंस का दिल जीत लेता है.
सास-ससुर की फेवरेट हैं कटरीना
विक्की कौशल अक्सर अपनी डार्लिंग वाइफ कटरीना की तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कटरीना विक्की के साथ उनके मम्मी-पापा की भी फेवरेट बन चुकी हैं. विक्की के पेरेंट्स एक्ट्रेस को अपनी बेटी मानते हैं.
आज तक संग बातचीत में विक्की ने कहा कि कटरीना संग शादी करके उनकी जिंदगी पहले से ज्यादा खुशनुमा हो गई है.
एक्टर ने कहा- जिंदगी जीने में मजा आता है, मेरी लाइफ पहले से ज्यादा बेहतर हो गई है.
मेरे पेरेंट्स भी कहते हैं- हमें हमेशा से एक बेटी चाहिए थी. हमें वो बेटी मिल गई है. मैं यही कहूंगा कि शादीशुदा होना एक बहुत अच्छी फीलिंग है.
मैंने कटरीना को हमेशा अपना गुड लक माना है. मैं अब 24×7 घंटे अपने गुड लक के साथ रहता हूं. ये बहुत शानदार फीलिंग है.
विक्की ने कहा कि कटरीना को उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग से कभी कोई परेशानी नहीं हुई. विक्की बोले- कटरीना चाहती हैं कि फैंस का प्यार मेरे लिए बढ़ता रहे.
बता दें कि कटरीना संग विक्की ने दिसंबर 2021 में शाही अंदाज में ग्रैंड वेडिंग की थी. कपल की शादी के फंक्शन 3 दिन तक चले थे, जिन्हें विक्की अपनी जिंदगी के बेस्ट दिन मानते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, विक्की मानुषी छिल्लर के साथ ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में दिखाई देने वाले हैं. वहीं कटरीना जल्द ही ‘टाइगर 3’ में दिखाई देंगी.