26 अगस्त 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2', 2018 में आई तगड़ी हिट 'स्त्री' का सीक्वल है. लेकिन इस फिल्म के लिए राजकुमार ऑरिजिनल चॉइस नहीं थे.
वर्ल्डवाइड 550 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली 'स्त्री 2' राजकुमार राव के करियर की सबसे बड़ी हिट है. लेकिन अगर सब ठीक रहता तो इस फिल्म में उनकी जगह विक्की कौशल होते.
2018 में आई 'स्त्री' राजकुमार राव से पहले विक्की कौशल को ऑफर हुई थी. विक्की ने खुद इस बात का खुलासा किया था.
Vogue BFFs में पहुंचे विक्की ने खुद इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें 'स्त्री' छोड़ने का पछतावा भी हुआ.
जब विक्की से पूछा गया कि कोई ऐसी फिल्म है जिसे छोड़ने का उन्हें पछतावा हुआ हो क्योंकि वो बड़ी हिट बन गई? तो विक्की ने कहा 'स्त्री.'
ब्लॉकबस्टर होने वाली हॉरर कॉमेडी 'स्त्री' छोड़ने की वजह बताते हुए विक्की ने कहा था, 'क्योंकि उसी वक्त मैं 'मनमर्जियां' कर रहा था.'
अनुराग कश्यप की 'मनमर्जियां' में विक्की के ब्लू हेयर लुक और उनके काम की बहुत तारीफ हुई थी. मगर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हुई.
जबकि, विक्की की रिजेक्ट की हुई 'स्त्री', 123 करोड़ कमाकर राजकुमार राव के करियर की सबसे बड़ी हिट बन गई थी.
इसका सीक्वल 'स्त्री 2' अब बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन गया है. इसने इंडिया में करीब 401 करोड़ नेट और वर्ल्डवाइड 550 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया है.