6 साल छोटी एक्ट्रेस संग विक्की का Liplock, पूल में दिए इंटीमेट सीन, यूजर्स बोले- कटरीना देख रहीं

9 July 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैड न्यूज' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. 

विक्की-तृप्ति की केमिस्ट्री

फिल्म का एक गाना 'जानम' आज रिलीज होने वाला है. लेकिन सॉन्ग रिलीज से पहले इसका टीजर शेयर किया जा चुका है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. 

'जानम' सॉन्ग में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी ने काफी इंटीमेट और बोल्ड सीन्स दिए हैं. टीजर में तृप्ति संग विक्की का लिपलॉक देखकर फैंस की आंखें खुली रह गईं. 

विक्की और तृप्ति डिमरी की सिजलिंग केमिस्ट्री पर फैंस अपना दिल हार बैठे. विक्की और तृप्ति ने अंडर वॉटर पूल में भी लिपलॉक सीन दिए हैं. 

गाने में विक्की कौशल के शर्टलेस लुक ने भी फैंस की धड़कनें तेज कर दी हैं. उनका स्वैग और चार्म देखने लायक है.

वहीं, दूसरी तरफ तृप्ति का बिकिनी में बोल्ड और ग्लैमरस लुक किसी को भी क्रेजी करने के लिए काफी है.

विक्की और तृप्ति के बोल्ड एंड सेंशुअस गाने के टीजर पर फैंस भी उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. फैंस का कहना है कि अगर टीजर इतना सेंशुअस है तो पूरा गाना कितना किलर होगा.

तृप्ति संग इंटीमेट सीन्स देने पर कई लोग विक्की को टीज भी कर रहे हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में विक्की के लिए लिखा- कटरीना मारती नहीं है क्या? दूसरे ने लिखा- कटरीना कैसे सह लेती हो ये सब?

बता दें कि फिल्म 'बैड न्यूज' में विक्की और तृप्ति के अलावा पंजाबी एक्टर एमी विर्क भी हैं. ट्रेलर को भी दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है. फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी.