विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी को लेकर जबरदस्त बज़ बना हुआ है.
कपल शादी के लिए राजस्थान पहुंच चुका है.
Pic Credit: itssapnachoudharyग्रैंड वेडिंग में कटरीना और विक्की ने सिर्फ अपने करीबियों को इनवाइट किया है.
Pic Credit: itssapnachoudharyशादी से पहले विक्की की एक्स गर्लफ्रेंड एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वे जीवन के मायने समझाती नजर आ रही हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyविक्की कौशल, हरलीन के साथ काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे. कपल साल 2019 में अलग हुआ.
Pic Credit: itssapnachoudharyएक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'हर वक्त सिर्फ जीवन के मायने ढूंढ़ना ठीक वैसा ही है जैसा एक टोस्ट के मायने ढूंढना.
Pic Credit: itssapnachoudharyउन्होंने आगे लिखा है कि लेकिन कभी-कभी ये जरूरी होता है कि हम बिना कोई मायने निकाले टोस्ट को खा लें.
Pic Credit: itssapnachoudharyहरलीन अपने प्रोफेशनल फ्रंट पर काफी बिजी हैं. एक्ट्रेस ब्रोकन बट ब्यूटिफुल में नजर आई थीं.
Pic Credit: itssapnachoudharyबता दें कि हरलीन अपनी पर्सनल लाइफ में आगे बढ़ गई हैं और अपने प्रीवियस रिलेशनशिप्स के बारे में बात नहीं करना चाहती हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyवहीं, कटरीना-विक्की की ग्रैंड वेडिंग की बात करें तो शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई सारे स्टार्स शामिल होने जा रहे हैं.
Pic Credit: itssapnachoudhary9 दिसंबर को कपल की शादी होगी और 7-8 दिसंबर को प्री-वेडिंग रिचुअल्स परफॉर्म किए जाएंगे.
Pic Credit: itssapnachoudhary