विक्की कौशल या सैम मानेकशॉ... रोल में यूं घुले एक्टर कि पहचानना है मुश्किल 

23 May 2023

क्रेडिट: यूट्यूब 

विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' का टीजर आ चुका है. फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रोल में विक्की को देखकर लोगों की आंखें खुली रह गई हैं.

क्रेडिट: यूट्यूब

सैम के रोल में विक्की हूबहू उन्हीं की तरह दिख रहे हैं. उनकी बॉडी लैंग्वेज भी बिल्कुल सैम जैसी नजर आ रही है. विक्की का परफेक्शन देखने लायक है. 

क्रेडिट: यूट्यूब

'सैम बहादुर' से विक्की की जो पहली तस्वीर सामने आई थी उसमें ही विक्की का ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक था. अब टीजर में उनके कई सीन सैम की रियल लाइफ तस्वीरों की याद दिला रहे हैं. 

क्रेडिट: यूट्यूब

टीजर के इस सीन में सैम बने विक्की, सैनिकों के बीच नजर आ रहे हैं. उनकी चाल और बॉडी लैंग्वेज यहां हूबहू सैम जैसी है. 

क्रेडिट: यूट्यूब

टीजर में विक्की का ये सीन, सैम की इस रियल तस्वीर से बहुत ज्यादा मिलता हुआ नजर आता है. 

क्रेडिट: यूट्यूब

'सैम बहादुर' के टीजर में ये सीन सैम मानेकशॉ की एक रियल तस्वीर का रीक्रिएशन नजर आता है, जो बहुत पॉपुलर है. इसमें विक्की एक सोल्जर से बात करते दिख रहे हैं. 

क्रेडिट: यूट्यूब

ये सैम की रियल तस्वीर है जिसमें वो बड़ी आत्मीयता से एक सोल्जर से बात कर रहे हैं. फिल्म के टीजर में विक्की ऐसे ही सीन में दिखते हैं. 

क्रेडिट: यूट्यूब

'सैम बहादुर' के टीजर में विक्की का एक सीन है, जिसमें वो कोई प्लान सा बनाते हुए नजर आ रहे हैं. उनका एक हाथ जिस तरह कमर पर है, और दूसरे हाथ का पोज ध्यान से देखिए. 

क्रेडिट: यूट्यूब

फिल्म का ये सीन सैम की इस रियल लाइफ फोटो का रीक्रिएशन है. विक्की का पोज बिल्कुल इस तस्वीर में सैम के जैसा है. रियल तस्वीर में एक सिख सोल्जर भी दिखेगा, जो फिल्म के सीन में भी है.

क्रेडिट: यूट्यूब

विक्की ने सैम मानेकशॉ के किरदार में जिस तरह खुद को ढाला है, वो बहुत दमदार नजर आ रहा है. फिल्म कैसी है, ये 1 दिसंबर को पता चल जाएगा जब 'सैम बहादुर' रिलीज होगी. 

क्रेडिट: यूट्यूब