किसने उतारी सिर से पांव तक विक्की कौशल की नजर, एक्टर की लाइफ में है इस महिला की खास जगह

21 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपनी फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने इस फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज का रोल निभाया है.

विक्की की उतारी गई नजर

विक्की कौशल की परफॉरमेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. वीर संभाजी के रोल में उनका काम जबरदस्त है. ऐसे में एक्टर को खूब तारीफ मिल रही है.

ऐसे में अब एक्टर की हाउस हेल्प आशा ताई ने उनकी नजर उतारी है. विक्की ने अपनी नजर उतरते हुए एक वीडियो शेयर की है. इसमें एक महिला हाथ में कुछ लेकर उनके चारों ओर घुमा रही हैं.

विक्की ने पोस्ट में लिखा, 'आशा ताई ने मुझे बड़े होते हुए देखा है. हाइट और जिंदगी, दोनों में. कल उन्होंने छावा देखी और जिद्द की कि मैं तुम्हारी नजर उतारूंगी.'

'ये हमेशा से उनका मेरे प्रति अपना प्यार दिखाने और दूसरों से बचाए रखने का तरीका रहा है. मैं उन्हें अपनी जिंदगी में पाकर बहुत खुश हूं.'

विक्की कौशल और उनकी आशा ताई की ये वीडियो फैंस का दिल जीत रही है. यूजर्स दोनों के बीच के इस मोमेंट को प्यार और दिल छूने वाला बता रहे हैं.

'छावा' में विक्की कौशल के साथ अक्षय खन्ना ने भी काम किया है. मुगल शासक औरंगजेब के रोल में अक्षय का काम दर्शकों को खूब पसंद आया है.