'छावा' के लिए 'शेर' संभाजी महाराज था बनना, विक्की ने की कड़ी मेहनत, बढ़ाया 25 Kg वजन

5 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्टर विक्की कौशल अपनी नई फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में उन्हें छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में देखा जाएगा.

विक्की कौशल ने बढ़ाया वजन

हाल ही में विक्की कौशल फिल्म का प्रमोशन करने के लिए जयपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने फैंस और मीडिया से खास बातचीत की. एक्टर ने बताया कि ये रोल उनके लिए चैलेंजिंग था.

एक्टर ने खुलासा किया कि संभाजी महाराज जैसे शेर की तरह दिखने के लिए उन्हें 25 किलो वजन बढ़ाना पड़ा था. इसके लिए विक्की कौशल ने 7 महीने कड़ी मेहनत की.

विक्की ने बताया, 'जब इस फिल्म के लिए मेरे पास ऑफर आया, तब मैं समझ नहीं पाया था कि मैं इस रोल को कैसे कर पाऊंगा.मेरे डायरेक्टर ने कहा कि इसमें शेर की तरह दिखना है.'

'मैं घबरा रहा था कि ये कैसे संभव होगा. मैंने संभाजी की फोटो देखी, वो बिल्कुल शेर की तरह दिखते थे. मैंने कहा ये नहीं हो पाएगा. फिर मैंने इसे चैलेंज की तरह लिया.'

7 महीने तक अपनी बॉडी पर काम किया और 25 किलो वजन बढ़ाया. इस मूवी की तैयारी 4 साल पहले से शुरू हो गई थी. टीम स्क्रिप्ट पर रिसर्च कर रही थी. ढाई साल लगभग स्क्रिप्ट में लगा.'

छत्रपति संभाजी महाराज के दमदार रोल को निभाने के लिए बॉडी बनाने के साथ-साथ विक्की कौशल ने घुड़सवारी भी सीखी है. फिल्म 'छावा' 14 फरवरी को रिलीज होगी.