फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
69वें नेशनल अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का खिताब पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन को मिला है. फिल्म सरदार उधम के स्टार विक्की कौशल ये अवॉर्ड जीतने से चूके.
विक्की ने दिया जवाब
मूवी के डायरेक्टर सुजित सरकार ने विक्की को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड ना मिलने पर निराशा जताई थी. इस पर अब विक्की ने चुप्पी तोड़ी है.
एक्टर ने बताया कि नेशनल अवॉर्ड ना जीतने पर वो निराश नहीं हैं. उनके लिए सरदार उधम की कहानी को लोगों तक पहुंचाना ज्यादा जरूरी था.
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में विक्की ने सरदार उधम को 5 नेशनल अवॉर्ड मिलने पर खुशी जाहिर की. एक्टर ने कहा कि हिंदी फिल्म इडंस्ट्री को मिल रहे सम्मान से वो खुश हैं.
नेशनल अवॉर्ड ना जीतने का विक्की को अफसोस नहीं है. वो कहते हैं- बहुत बार जब किसी प्रोजेक्ट या डायरेक्टर संग आप जुड़ते हैं तो ऐसा लगता है मानो सपना पूरा हो गया.
सरदार उधम के लिए ये बात काफी सच है. बतौर पंजाबी, इस फिल्म का सब्जेक्ट, कहानी, सरदार उधम, वो सब मेरे दिल के बेहद करीब है. मैं बचपन से सरदार उधम की कहानी जानता हूं.
मुझे हैरानी होती थी क्यों लोगों को इसके बारे में नहीं पता. इसलिए इस किरदार को निभाना मेरे लिए बड़ी डील थी. मुझे क्या मिला और क्या नहीं, वो सब कुछ बोनस है.
मेरे लिए दुनिया तक कहानी को पहुंचाना, इसकी सराहना होना ही सबकुछ है. फिल्म को मिलने वाले सारे रिवॉर्ड बोनस पॉइंट्स हैं. मुझे किसी चीज का कोई मलाल नहीं है.
बायोग्राफिकल फिल्म सरदार उधम 2021 में आई थी. ये पंजाब के स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह पर बेस्ड थी. मूवी को क्रिटिक्स ने शानदार बताया और विक्की के काम की तारीफ हुई.
वर्कफ्रंट पर विक्की की अपकमिंग फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली और सैम बहादुर हैं. दोनों मूवीज से ऑडियंस को ढेर सारी उम्मीदें हैं.