कटरीना भाभी की बहन संग पार्टी में पहुंचे सनी, यूजर्स बोले- हम आपके हैं कौन

28 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की जोड़ी से फैंस को बेहद प्यार है. दोनों को साथ देख फैंस खूब खुश होते हैं. लेकिन अब यूजर्स का दिल सनी कौशल और इजाबेल कैफ पर आ गया है. 

सनी-इजाबेल दिखे साथ

विक्की के छोटे भाई सनी कौशल और कटरीना की छोटी बहन इजाबेल कैफ को रविवार शाम साथ समय बिताते देखा गया. दोनों स्टाइलिश अंदाज में नजर आए.

दोनों ने पैपराजी के लिए साथ पोज भी दिए. यहां इजाबेल डेनिम टॉप और ब्लैक स्कर्ट पहने थीं. वहीं सनी ने बेबी ब्लू शर्ट के साथ डार्क डेनिम पहनी थीं.

सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो वायरल हो गया है. उन्हें साथ देखकर फैंस भी उत्साहित हो रहे हैं. यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि क्या सनी और इजाबेल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट किया, 'ये तो इंडिया का ट्रेंड है. अगर बड़ा भाई बड़ी बहन को लेकर आया है तो छोटा भाई छोटी बहन को लेकर आता है.' दूसरे ने लिखा, 'हम आपके हैं कौन 2.'

वैसे सनी कौशल का नाम लंबे समय से  एक्ट्रेस शारवरी वाघ से जुड़ता आया है. माना जाता है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. शारवरी को फिल्म 'बंटी और बबली 2' में देखा गया था.

इजाबेल कैफ, कटरीना की सबसे छोटी बहन हैं. उन्हें सूरज पंचोली के साथ फिल्म 'टाइम टू डांस' में देखा गया था. सोशल मीडिया पर शेयर हुई फोटोज से पता चलता है कि इजाबेल की सनी और विक्की से अच्छी बॉन्डिंग है.