फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
दमदार एक्टिंग, गुड लुक्स और शानदार फिजिक्स से विक्की कौशल ने कम समय में इंडस्ट्री में अपनी गहरी छाप छोड़ दी है.
एक्टिंग में नहीं विक्की का जवाब
फिल्मों में तहलका मचाने वाले विक्की कौशल के लिए 16 मई का दिन काफी खास है, क्योंकि इसी दिन उनका जन्मदिन है.
विक्की कौशल आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में शुमार हो चुके हैं. लेकिन उनके लिए ये सफर बिल्कुल आसान नहीं था. उन्होंने काफी संघर्ष किया है.
विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल भी बॉलीवुड से जुड़े हैं. विक्की के पिता बॉलीवुड के जाने-माने एक्शन डायरेक्टर हैं.
लेकिन फिल्मों में नाम बनाने से पहले विक्की के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. एक समय पर एक्टर की फैमिली चॉल में रहती थी.
विक्की कौशल का जन्म भी चॉल में ही हुआ. एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि चॉल में उनकी जिंदगी काफी मुश्किल थी.
लेकिन फिर धीरे-धीरे विक्की के परिवार के हालात ठीक होने लगे. विक्की ने इंजीनियरिंग में डिग्री ली.
कम ही लोग जानते हैं कि विक्की कौशल ने 4 साल तक B.Tech की पढ़ाई की. लेकिन वो एक्टर बनना चाहते थे. इसलिए उन्होंने एक्टिंग में लक आजमाया.
एक्टर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से की थी. इस फिल्म में उन्होंने एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था.
विक्की कौशल ने साल 2015 में फिल्म 'मसान' से अपना डेब्यू किया था. लेकिन एक्टर के तौर पर उन्हें बड़ी पहचान फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' से मिली.
विक्की कौशल ने साल 2015 में फिल्म 'मसान' से अपना डेब्यू किया था. लेकिन एक्टर के तौर पर उन्हें बड़ी पहचान फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' से मिली.
विक्की की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई और इस फिल्म ने उन्हें इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में शामिल कर दिया.
विक्की कौशल कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिनमें राजी, सरदार उधम, बॉम्बे वेलवेट, लस्ट स्टोरीज शामिल हैं.
एक्टर की मैरिड लाइफ की बात करें तो कटरीना कैफ को अपनी दुल्हन बनाकर वो एक खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.