विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी को 2 साल हो गए हैं. कई बार एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की खबरें फैलीं, लेकिन गलत साबित हुईं.
बेबी को लेकर क्या बोले विक्की?
कटरीना फिलहाल प्रेग्नेंट नहीं हैं. एक रेडियो चैनल को दिए इंटरव्यू में विक्की ने कटरीना संग अफेयर, शादी और बच्चों पर बात की.
विक्की से पूछा गया, क्या कोई ऐसा फैमिली मेंबर है जो कपल पर गुडन्यूज देने का दबाव बनाता है? जानें इसका एक्टर ने क्या जवाब दिया.
विक्की ने कहा- कोई भी नहीं डाल रहा. वैसे वो लोग बड़े कूल हैं. कपल की शादी 2021 में हुई थी. दोनों की फेयरीटेल वेडिंग के आज भी चर्चे हैं.
दोनों की केमिस्ट्री फैंस के बीच हिट है. उनके वेडिंग फोटोज वायरल हुए थे. फैंस को विक्की-कटरीना आइडल कपल लगते हैं.
इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि कटरीना संग अफेयर का पता सबसे पहले उनके पेरेंट्स को चला था. मां-पापा से एकसाथ विक्की ने ये बात शेयर की थी.
जल्द रियल लाइफ की ये हिट जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर भी दिखेगी. दोनों के साथ में प्रोजेक्ट करने की अटकलें हैं. इसका काफी हद तक हिंट विक्की दे चुके हैं.
विक्की अपकमिंग फिल्म द ग्रेड इंडियन फैमिली को इन दिनों प्रमोट कर रहे हैं. मूवी में उनके अपोजिट मानुषी छिल्लर नजर आएंगी.
एक्टर की फैमिली कॉमेडी ड्रामा 22 सितंबर को रिलीज होगी. विक्की की अपकमिंग फिल्मों में सैम बहादुर, मेरे महबूब मेरे सनम शामिल हैं.