बार-बार कटरीना की प्रेग्नेंसी पर सवाल, इरिटेट हुए विक्की? बोले- अभी बैड न्यूज देखो फिर...

15 July 2024

Credit: Instagram

जबसे कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी हुई है, एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी पर अक्सर न्यूज आती है. उनका बेबी बंप होने का भी दावा होता है.

कटरीना के लिए क्या बोले विक्की

कटरीना ने तो अभी तक प्रेग्नेंसी न्यूज पर रिएक्ट नहीं किया है. लेकिन फिल्म बैड न्यूज के प्रमोशन पर विक्की से यही सवाल हो रहा है.

दिल्ली में फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे बैड न्यूज के हीरो विक्की से पूछा गया कि कटरीना कब गुड न्यूज दे रही हैं.

जवाब में एक्टर ने कहा- आपने जो गुड न्यूज की बात की है, जब वो आएगी तो उसे आपके साथ शेयर करते हुए हमें बहुत खुशी होगी.

कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी न्यूज में कोई सच्चाई नहीं है. ये बस अटकलें हैं. जो मीडिया ने ही फैलाई है.

इस वक्त आप फिल्म बैड न्यूज को एंजॉय करें. जब गुड न्यूज का टाइम आएगा, हम आपसे शेयर करेंगे.

वर्कफ्रंट पर विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमी की फिल्म बैड न्यूज 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

मूवी के गाने चार्टबीट पर ट्रेंड कर रहे हैं. खासकर इसका डांस नंबर तौबा तौबा शादी-पार्टीज में खूब बज रहा है.