'जैन परिवार' में कब गूंजेगी किलकारी? दादी बनेंगी अंकिता की सास, विक्की बोले- मैं रोज...

1 Mar 2025

Credit: Social Media

विक्की जैन और अंकिता लोखंडे 'लाफ्टर शेफ 2' से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. फैन्स के बीच दोनों की नटखट नोकझोंक की काफी चर्चा रहती है. 

कब मां बनेंगी अंकिता?

शो में अंकिता की सास भी आ चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने अंकिता से शो में नन्हे मेहमान को लेकर अपनी ख्वाहिश जाहिर की थी. इसके बाद से बज बना हुआ है कि एक्ट्रेस कब प्रेग्नेंट होंगी. 

टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में विक्की ने अंकिता की प्रेग्नेंसी पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा- मां शो का हिस्सा बनी थीं. 

"मैं रोज भगवान के आगे हाथ जोड़ता हूं कि जल्दी से एक झोली में हमारे डाल दे. उनकी मर्जी के आगे तो हम कुछ भी नहीं हैं."

बता दें कि बीते दिनों अफवाह उड़ी थी कि अंकिता प्रेग्नेंट हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने पहले से थोड़ा वजन बढ़ा लिया है, जिसकी वजह से ऐसा सुनने में आया था. 

इसके अलावा जब सास शो में आईं तो उन्होंने भी बेबी को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की. फैन्स तब भी कयास लगाने लगे थे कि अंकिता जल्द ही खुशखबरी देने वाली हैं.