रियलिटी शो में पत्नी पर उठाया हाथ, ट्रोल हुए थे अंकिता के पति, बोले- वो गलत था...

4 Feb 2024

फोटो- विक्की जैन

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की 'बिग बॉस 17' जर्नी साथ में काफी जबरदस्त रही. विक्की रातोरात स्टार बन गए. हालांकि, शो में दोनों के बीच तूतू-मैंमैं भी काफी होती दिख.

विक्की ने कही ये बात

एक एपिसोड में विक्की ने अंकिता पर इस कदर गुस्सा दिखाया कि लगा कि उन्होंने एक्ट्रेस पर हाथ उठाया. अब क्योंकि शो खत्म हो चुका है. विक्की ने इस पूरे मामले पर रिएक्ट किया है.

विक्की ने पिंकविला संग बातचीत में कहा- आज मैंने उस क्लिप को देखा, उसे देखकर लगा कि लोगों को काफी खराब लगा होगा. 

"लेकिन सच कहूं तो उस समय भी मेरा वो इंटेशन नहीं था. हम पढ़े-लिखे हैं, हम लाइफ में उस जगह पहुंच गए हैं, हम ये कैसे कर सकते हैं. मैं वो नहीं किया."

"मैं एक सॉर्टेड इंसान हूं. हमारे सिस्टम में इस तरह की चीजें नहीं हैं और न ही हमें सिखाई गई हैं. मैंने गुस्से में सिर्फ रिएक्ट किया था. हाथ नहीं उठाया था."

"शो में मेरी बड़ी-बड़ी लड़ाइयां लोगों के साथ हुई है, लेकिन मैंने किसी को गाली तक नहीं दी है. मैंने हमेशा अपने रूल्स फॉलो किए हैं जो मुझे सिखाए गए हैं."

"मैं अपने इमोशन्स का इनचार्ज रहा हूं. और मैंने ये प्रूव भी किया है. मैं किसी भी स्थिति में गलत नहीं रहा हूं. वो गेस्चर कुछ नहीं था और इस बारे में मैं और अंकिता अच्छी तरह जानते हैं."