22 July 2025
Photo: Instagram @lokhandeankita
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी टाउन के पावर कपल हैं. दोनों का खट्टा-मीठा रिश्ता लोगों को खूब पसंद आता है.
Photo: Instagram @lokhandeankita
इन दिनों दोनों 'लाफ्टर शेफ 2' में दिखाई दे रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के लेटेस्ट एपिसोड के दौरान दोनों के बीच सेट पर ही लड़ाई हो गई.
Photo: Instagram @lokhandeankita
दरअसल, एक डिश बनाने के दौरान विक्की को लगा कि अंकिता सही तकनीक यूज नहीं कर रही हैं. विक्की पत्नी अंकिता से इरिटेट हो गए और उन्होंने गुस्से में कहा- पागल हो चुकी है तू.
Photo: Instagram @lokhandeankita
विक्की की ये बात अंकिता को पसंद नहीं आई. अंकिता ने फिर पति को जवाब देते हुए कहा- पागल कहीं का.
Photo: Instagram @lokhandeankita
विक्की ने जब अंकिता से पूछा कि वो उन्हें पागल क्यों कह रही हैं? तो इसपर अंकिता सफाई देते हुए बोलीं- तूने मुझे पागल बोला पहले. मैंने नहीं बोला.
Photo: Instagram @lokhandeankita
विक्की ने फिर अंकिता से शांत होने के लिए कहा. विक्की पत्नी अंकिता से बोले- इतना हाईपर होने की जरूरत है? इसपर अंकिता ने जवाब दिया-आप हो रहे हो.
Photo: Instagram @lokhandeankita
विक्की ने फिर इरिटेट होकर अंकिता से कहा- तू गलत कर रही है. देख नहीं रही.
Photo: Instagram @lokhandeankita
अंकिता और विक्की की बात करें तो दोनों ने साल 2021 में शादी की थी. 'लाफ्टर शेफ-2' शो में दोनों अक्सर लड़ते-झगड़ते नजर आते हैं. इससे पहले 'बिग बॉस' में भी दोनों के बीच खूब लड़ाई झगड़ा देखने को मिला था.
Photo: Instagram @colorstv