19 June 2024
Credit: Instagram
कल तक जो विक्की जैन सिर्फ अंकिता लोखंडे के हसबैंड के तौर पर जाने जाते थे, आज वो हीरो बन चुके हैं.
उन्होंने टेलीविजन के आइकॉनिक शो फौजी 2 से एक्टिंग डेब्यू किया है. हाल ही में शो को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जहां विक्की जैन ने गौहर की प्रेग्नेंसी को लेकर बात की.
विक्की मस्ती-मजाक करते हुए कहते हैं कि मेरी लाइफ का पहला शो. मेरी लाइफ की पहली हीरोइन वो भी प्रेग्नेंट. यार सोचो जरा मेरे साथ क्या हुआ होगा.
इस पर गौहर कहती हैं कि चार महीने बाद प्रेग्नेंट हुई थी. विक्की उनकी बात का जवाब देते हुए कहते हैं कि तो क्या हुआ.
विक्की जैन की बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो जाते हैं. मनोज वाजपेयी ने भी मजेदार रिएक्शन दिया.
विक्की जैन की बात करें, तो उन्होंने अंकिता लोखंडे संग बिग बॉस 17 में हिस्सा लिया था. वो शो के विनर नहीं बने, लेकिन अपनी पर्सनैलिटी से सबका दिल जरूर जीत लिया.
इसके बाद उन्हें अंकिता संग लाफ्टर शेफ में आने का मौका मिला. वहां भी उन्होंने फैन्स का दिल जीता और अब फौजी से अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने के लिए तैयार हैं.