18 Aug 2024
Credit: Social Media
रियलिटी शो 'बिग बॉस' में आने वाली जोड़ी अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, दोनों ही आजकल 'लाफ्टर शेफ' में नजर आ रहे हैं.
हाल ही में इसमें अनिरुद्धाचार्या महाराज स्पेशल गेस्ट बनकर आए. चैनल, सोशल मीडिया पर कई प्रोमोज शेयर कर रहा है.
इन प्रोमोज में विक्की, अनिरुद्धाचार्या से पूछ रहे हैं कि उनकी पत्नी अंकिता को बहुत गुस्सा आता है, इसके लिए वो क्यों उपाय कर सकते हैं.
अनिरुद्धाचार्या कहते हैं कि ये एक उंगली है. इसे आप ऐसे करिए और मुंह पर रख लीजिए. विक्की को अंकिता उनके सवाल को लेकर काफी गुस्से में देख रही होती हैं.
पर जैसे ही अंकिता, अनिरुद्धाचार्या का जवाब सुनती हैं तो वो हंसने लगती हैं. विक्की भी कहते हैं कि मतलब मुंह बंद रखना ही अच्छा है.
बता दें कि अंकिता और विक्की ने कुछ साल डेट करने के बाद शादी की. लेकिन दोनों के बीच 'बिग बॉस' में छोटी-छोटी चीजों को लेकर काफी खटपट होती दिखी.
घर से बाहर आने के बाद अंकिता ने कहा कि उन दोनों के बीच अंडरस्टैंडिग है. दोनों साथ रहेंगे. इसी में ही दोनों की भलाई भी है.