बहू अंकिता को सास ने दिए ताने, विक्की ने किया मां का बचाव, बोले- मेरी फैमिली...

2 FEB 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस 17 ने विक्की जैन की मां रंजना को लाइमलाइट दी. उनका बिंदास अंदाज तो लोगों को पसंद आया. लेकिन बहू अंकिता के खिलाफ बयानबाजी को ट्रोल किया गया.

विक्की ने किया मां का बचाव

अंकिता की सास को विलेन और खलनायिका जैसे टैग मिले.  अंकिता के लिए उन्होंने भली बुरी बातें कीं. ये तक कहा कि वो दोनों की शादी के खिलाफ थे.

मां के पत्नी अंकिता के खिलाफ किए गए इन कंट्रोवर्सियल बयानों पर विक्की जैन ने रिएक्ट किया है. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में विक्की ने मां का बचाव किया.

वो कहते हैं- अंकिता और मैंने तब शादी की जब हम मैच्योर थे. मेरा परिवार इस इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं है. वो इसे नहीं समझते हैं.

Tier 2 और 3 सिटीज में लोग कई जगहों पर एक दूसरे से मिलते हैं. मुंबई जैसे शहर में ऐसा नहीं होता है. इसलिए जाहिर है लोग मेरे परिवार से हमारे रिश्ते पर सवाल पूछेंगे.

जब लोगों ने अंकिता मुझे शो पर देखा, हमारे बीच का रिश्ता देखा. मेरा परिवार भी नहीं जानता था अंकिता मैं साथ में कैसे रहते हैं. हम उनके साथ नहीं रहे हैं.

अंकिता की मां ने नॉर्मल फैमिली की तरह हमारे उतार चढ़ाव को देखा है. मैं ये नहीं कहूंगा जो भी हमारे बीच हुआ मैं उसे सही मानता हूं.

लेकिन एक मां के इमोशन किसी भी पल बाहर आ सकते हैं. कभी कभी वो रीजनेबल होते हैं. कभी नहीं होते.

विक्की ने बताया कि शो से निकलने के बाद मैंने फैमिली से बात की और सब ठीक है. वो कहते हैं- मेरा अंकिता संग रिश्ता मजबूत है. हम खुश हैं.