खतरे में थी अंकिता की शादी, बिग बॉस के बाद सुधरे रिश्ते? विक्की ने तोड़ी चुप्पी

2 FEB 2023

Credit: Instagram

बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का रिश्ता सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. दोनों के बीच तनाव भी देखने को मिला.

अंकिता पर क्या बोले विक्की?

कपल के झगड़े देखने के बाद लोगों का कहना था इनकी शादी नहीं चलेगी, दोनों साथ नहीं रह पाएंगे. इन सभी अटकलों को विक्की ने गलत ठहराया है.

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में विक्की ने बताया कि हम उस दुनिया में रहते हैं जहां मर्द और औरत दोनों की समान फीलिंग्स होती है.

उनके अलग ओपिनियन हो सकते हैं. वो बहस कर सकते हैं. मुझे नहीं पता लोगों ने ये ट्रैक कैसे मिस किया. शो पर अपने ओपिनियन देना जरूरी है.

वरना लोग कहेंगे आप बस अपने पार्टनर की सुन रहे हैं. आपके खुद के फैसले कहां हैं? रोजाना की लाइफ में, हम अपनी लड़ाइयों की रिकॉर्डिंग नहीं देखते हैं. तो नहीं जानते लड़ते वक्त हम कैसे लगते हैं.

मैं बहस कर सकता हूं, अपना स्टैंड ले सकता हूं. लेकिन मेरे रिलेशन के खिलाफ कुछ भी नहीं है. वो हमेशा सेम रहेगा.

विक्की कहते हैं- बीबी हाउस में रिलेशनशिप ही प्राथमिकता नहीं होती. आपको गेम के बारे में भी सोचना पड़ता है. मैं बिजनेसमैन हूं जिसने शो के लिए ऑफ लिया है.

मुझे लगा ये एंजॉय करने का बेस्ट टाइम है. इसलिए मेरा फोकस गेम पर था. हालांकि मेरे ख्याल से जहां तक इमोशंस की बात है मुझे अंकिता के साथ पोलाइट रहना चाहिए था.