6 FEB 2023
Credit: Instagram
बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे ने कई दफा सुशांत सिंह राजपूत का नाम लिया था. एक्स की बातें करने पर अंकिता को ट्रोल भी किया गया था.
लोगों का कहना था एक्ट्रेस सिम्पेथी के लिए सुशांत का नाम ले रही हैं. अब अंकिता के पति विक्की जैन ने इस पर रिएक्ट किया है.
वो कहते हैं- अंकिता सालों से इंडस्ट्री में हैं. उन्हें काम करते हुए 12-14 साल हो गए हैं. इस जर्नी में उनका सुशांत सिंह राजपूत संग रिश्ता अहम रहा है.
क्योंकि वो रिलेशनशिप रहा है, लोग उनसे सवाल पूछते थे या बातें डिस्कस करते थे. अगर लोग सवाल भी नहीं पूछते थे तो अंकिता के साथ सुशांत को डिस्कस करते थे.
मुझे लगता है जब आपके दिल में किसी के लिए कुछ नहीं होता और आप सब भुलाकर आगे बढ़ चुके हो, तब आप अनफिलटर्ड होते हो.
विक्की के मुताबिक अंकिता दिल से बोलती हैं. वो कहते हैं- आप आर्टिफिशियल तब बनोगे जब दिमाग से खेलोगे. अंकिता हमेशा दिल से फैसले लेती है.
जब उनके दिल में जो बात आती है वो बोल देती हैं. मैं उनकी इस आदत को जानता हूं. इसलिए उनके सुशांत के लिए बात करने से मुझे आपत्ति नहीं होती.
अंकिता ने सुशांत के बारे में हमेशा अच्छी बातें ही कही हैं. जब कुछ खत्म हो जाता है जो अच्छी चीजें रह जाती हैं. आप गुस्सा, दुख सब भूल जाते हो.
सुशांत की बात कर अंकिता का उससे ना कुछ पाने का इरादा था, ना ही उन्हें कुछ मिलेगा. हम जैसे हैं वैसे हैं, यही वजह है लोगों को अंकिता पसंद है.