अंकिता से तलाक लेंगे विक्की? दिया जवाब, बताया रिश्ते में कहां हुई गलती

28 Jan 2024

Credit: Instagram

बस कुछ घंटों का इंतजार फिर बिग बॉस 17 का विनर दुनिया के सामने होगा. टेलीविजन की बिटिया रानी अंकिता लोखंडे टॉप 5 में अपनी जगह बना चुकी हैं.

अंकिता पर बोले विक्की

बिग बॉस से बाहर आकर विक्की जैन अपनी वाइफ को फुल सपोर्ट कर रहे हैं. Galatta India को दिये इंटरव्यू में उन्होंने अपने और अंकिता के रिश्ते पर बात भी की.

विक्की से पूछा गया कि बिग बॉस में आप लोग बार-बार तलाक पर बात कर रहे थे. क्या सच में ऐसा होने वाला है?

जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं उसके लिए माफी मांग चुका हूं. ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. हम दोनों ही समझदार हैं.' 

'वहां चीजें ऐसी हो जाती हैं. जब ऐसे शब्द निकल जाते हैं. हमारी शादी को लेकर बहुत सारी चीजें कही गईं, जो कि सही नहीं हैं. मैं वो इंसान हूं, जिसने 38 की उम्र में शादी की.' 

'ऐसी उम्र जब आप अपनी आधी जिंदगी जी चुके होते हैं. इंसानों से गलती होती है. हम मर्द लोग बातों को आगे नहीं बढ़ने देते हैं. अगर कोई बात होती है, तो अतीत के मुद्दों को वहीं छोड़ देते हैं.' 

बहू अंकिता को लेकर विक्की की मां ने बहुत ज्यादा बयानबाजी की थी, जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया गया. अपनी मां का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि 'उन्होंने कुछ चीजें गलत बोली हैं, जो नहीं बोलनी चाहिए थीं.' 

'पर हां उनकी जगह कोई भी मां होती, तो शायद अपने बेटे के फेवर में कुछ ना कुछ कहती है. पेरेंट्स हमेशा अपने बच्चे का बचाव करते हैं, जिसमें कुछ गलत नहीं है.' विक्की ने यह कहकर साफ बता दिया है कि उनका और अंकिता का 'पवित्र रिश्ता' टूटने वाला नहीं है.