'ऐलान कर दे तुझे मुझसे डिवोर्स चाहिए', विक्की जैन की बात का अंकिता ने दिया जवाब

20 जनवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

शुक्रवार शाम के एपिसोड में एक बार फिर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को अपने रिश्ते के बारे में बात करते देखा गया. इस एपिसोड में अंकिता ने कहा कि उनका मन भर गया है.

अंकिता-विक्की के बीच हुई बात

अंकिता ने कहा कि अब उन्हें महसूस नहीं होता कि उन्हें विक्की के साथ की जरूरत है. लेकिन अब शादी कर ली है तो निभानी पड़ेगी. इसपर विक्की ने उन्हें कहा कि उन्हें शो पर ऐलान कर देना चाहिए कि वो विक्की से तलाक ले रही हैं.

विक्की की बात सुनकर अंकिता का चेहरा लटका हुआ नजर आया. विक्की ने अंकिता से कहा कि वो बिना सोचे समझे कुछ भी बोलती हैं और इसी बात का अंजाम उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है.

विक्की की तलाक का ऐलान करने वाली बात का जवाब अंकिता लोखंडे ने अपने अंदाज में दिया. एपिसोड में बीबी रोस्ट सेशन रखा गया था. इसमें अंकिता ने ऐलान किया कि वो पति विक्की जैन को कभी नहीं छोड़ेंगी.

इस रोस्ट में उन्होंने विक्की का मजाक भी बनाया और अपनी आदतों के बारे में भी बात की. अंकिता ने कहा कि सेगमेंट में ज्यादा से ज्यादा देर बोलना चाहती हैं क्योंकि विक्की इसके अलावा उनकी नहीं सुनते हैं.

वहीं रिश्तों के बारे में बात करते हुए अंकिता लोखंडे ने कहा, 'विक्की को मैं कुछ भी बोल देती हूं लेकिन रिश्ता दिल से निभाती हूं. क्योंकि जानी तो पवित्र रिश्तों के लिए ही हूं.'

अब वीकेंड का वार एपिसोड में विक्की जैन की भाभी आने वाली हैं. उनसे होस्ट सलमान खान अंकिता की सास के बयानों के बारे में बात करते नजर आएंगे. देखना होगा आगे क्या होता है.