26 June 2025
Credit: Instagram
लाफ्टर शेफ सीजन 2 खत्म होने वाला है. शो का आखिरी एपिसोड शूट हो चुका है, जो जल्द ही टेलीविजन पर ऑनएयर होगा.
इस बीच शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें अंकिता लोखंडे को कृष्णा अभिषेक संग मस्ती करते देखा जा सकता है.
कृष्णा शो के जज हरपाल सिंह सोखी से कहते हैं कि आपने कहा था कि इसमें मिडिल ईस्टन टेस्ट चाहिए. वो एक स्पेशल आइटम मेरे हाथ लग चुका है.
इस पर अंकिता कहती हैं कि मैं भी लाई हूं. इस पर कृष्णा कहते हैं कि ये क्या है सिंदूर. जवाब में एक्ट्रेस कहती हैं कि बोरकुट.
हरपाल सिंह कहते हैं कि बोरकुट कहां से आ गया यहां पर. अंकिता कहती हैं कि मैं लाई हूं. फिर कृष्णा, अंकिता का बोरकुट लेकर भाग जाते हैं.
अंकिता उनके पीछे-पीछे भागती हैं और कहती हैं कि मैं प्रेग्नेंट हूं. इस पर कृष्णा हैरानी से कहते हैं कि क्या प्रेग्नेंट हो. वहीं करण कुंद्रा भी अंकिता के खुलासे से हैरान हो जाते हैं.
शो का प्रोमो काफी वायरल हो रहा है. फैन्स अंकिता को बधाई भी देने लगे हैं. बाकी प्रेग्नेंसी का सच क्या है, ये अंकिता और विक्की ही बता सकते हैं.