शाहरुख की चक दे हुई ह‍िट, लेकिन इस एक्ट्रेस को नहीं मिला काम, ऐसे हाथ लगा लाखों का चेक

22 अप्रैल 2024

फोटो: @thevibha/इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस विभा छिब्बर इन दिनों सीरियल 'मेहंदी वाला घर' से दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है. इस शो में उन्हें जानकी मां के रोल में देखा जा रहा है.

विभा को नहीं मिल रहा था काम

कम ही लोगों को याद है कि साल 2007 में आई शाहरुख खान की फिल्म हिट फिल्म 'चक दे इंडिया' में विभा ने अहम रोल निभाया था.

अब एक्ट्रेस का यूट्यूब चैनल राजश्री अनप्लगड को दिया इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें 'चक दे इंडिया' के बाद काम मिलने में मुश्किल पर बात करते देखा जा सकता है.

वीडियो में विभा छिब्बर बता रही हैं कि फिल्म 'चक दे इंडिया' के बाद उन्हें काम मिलने में मुश्किल हो रही थी. ऐसे में वो दिल्ली में रह रही थीं.

ऐसे में जब उन्हें सीरियल 'बिदाई' ऑफर हुआ तो वो भागी-भागी मुंबई गई थीं. तब एक्ट्रेस पर कई लोगों ने सवाल भी उठाए थे. 

विभा ने कहा, 'मुझे बिदाई का ऑफर जब आया तो मैं भागी-भागी गई. मुझे लोगों ने पूछा था कि तुम क्या करोगी मुंबई जाकर. तुम क्या एक्टिंग करोगी.'

'तो मेरे मुंह से निकला था मैं रीमा लागू की छुट्टी करने जा रही हूं. बिदाई में जो मुझे रोल मिला वो भी आलोक नाथ जी के साथ मिला था.'

एक्ट्रेस मुंबई में ऑडिशन देकर दिल्ली वापस आ गई थीं. इसके हफ्तेभर बाद उन्हें कॉल आया. तब उनकी मुलाकात डायरेक्टर राजन शाही से हुई.

विभा ने बताया कि राजन ने उन्हें 'बिदाई' के लिए 7500 रुपये फीस ऑफर की थी. बात करके उन्होंने इसे 10 हजार करवा लिया था.

उन्होंने इस ऑफर को ये सोचकर अपना लिया था क्योंकि उन्हें प्रोजेक्ट्स नहीं मिल रहे थे. हालांकि वो ये नहीं जानती थीं कि डायरेक्टर शाही उन्हें एक दिन के 10 हजार रुपये देने की बात कर रहे हैं.

एक्ट्रेस के मुताबिक, जब उन्हें महीने के अंत में अपना पहला चेक मिला तो उसपर लिखी रकम देख वो चौंक गई थीं. उन्हें लगा था कि उसके पास किसी और का चेक गलती से आ गया है.

हालांकि जब उन्होंने डायरेक्टर राजन शाही से इस बारे में बात की तो उन्हें पता चला कि उन्हें एक दिन के 10 हजार रुपये मिलते हैं, जिन्हें बाद में बढ़ाकर 25 हजार कर दिया गया.