25 नहीं, 73 साल की है ये एक्ट्रेस, फिटनेस देखकर धोखा खा गए फैन्स
डिजाइनर की 'जवानी' देख हैरान फैंस
फैशन डिजाइनर वेरा वैंग की लेटेस्ट फोटोज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. 73 साल की वेरा को बाफ्टा अवॉर्ड्स 2023 में देखा गया था.
जी हां, 25 की दिखने वाली डिजाइनर वेरा वैंग असल में 73 साल की है. अवॉर्ड शो से आए उनके रेड कारपेट लुक ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं.
वेरा वैंग हॉलीवुड के सबसे फिट और स्टाइलिश सेलेब्स में से एक हैं. अवॉर्ड शो में उन्होंने अपने लीन फिगर को फ्लॉन्ट किया.
बाफ्टा अवॉर्ड्स 2023 में वेरा वैंग ब्लैक क्रॉप टॉप और व्हाइट रैप ड्रेस पहने पहुंची थीं. सिल्क की बनी ये ड्रेस उनपर बेहद खूबसूरत लगी.
इस आउट्फिट में वेरा ने अपने एब्स फ्लॉन्ट किया. उनकी कॉन्फिडेंस से भरी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
यूजर्स वेरा के जवां लुक्स पर मरे जा रहे हैं. साथ ही हैरान हो रहे हैं. कई फैंस ने उन्हें अमर ही बता दिया है.
एक यूजर ने फोटोज पर कमेंट किया, 'वो 70 साल से ज्यादा उम्र की हैं, लेकिन अभी भी कितनी जवान हैं.' एक और ने लिखा, 'लेजेंड. अमर.'
कई फैंस का ये भी कहना है कि अगर वो भी डिजाइनर जैसे सुंदर लग पाते तो क्या बात थी. वहीं कुछ ये सवाल कर रहे हैं कि वेरा इतनी पतली हैं क्या वो दिनभर में कुछ खाती भी हैं.
वेरा वैंग अपनी फिटनेस का बेहद ध्यान रखती हैं. वो अक्सर अपनी टोंड बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर करती हैं.